यूपी बोर्ड कक्षा-12 गद्य विकास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न – UP Board Class 12 Previous Year Samanya Hindi Question Paper

Share This Post

यूपी बोर्ड कक्षा-12 गद्य विकास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न – UP Board Class 12 Previous Year Samanya Hindi Question Paper :

इस पोस्ट में मैंने 12वी सामान्य हिन्दी, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट गद्य विकास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न को बताया है। जो बोर्ड परीक्षा में पिछले 2019 से लेकर आज तक पूछें जा गये है। यहां दिये गये सभी प्रश्न सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह प्रश्न पिछले कई वर्षों से लगातार यूपी बोर्ड परीक्षा में पूछा जा रहा है। इसलिए यहां दिए गए सभी प्रश्नों को जरूर तैयार कर ले। 

यूपी बोर्ड कक्षा-12 गद्य विकास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न - UP Board Class 12 Previous Year Samanya Hindi Question Paper

गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न.1-आवारा मसीहा कृति के लेखक हैं

(a) विष्णु प्रभाकर

(b) अमित राय

(c) नागार्जुन

(d) भैरव प्रसाद

प्रश्न.2-प्रेमचंद का उपन्यास है

(a) कंकाल

(b) तितली

(c) गोदान

(d) चित्रलेखा

 

प्रश्न.3-ब्राह्मण पत्रिका के संपादक हैं

(a) बालकृष्ण भट्ट

(b) प्रताप नारायण मिश्र

(c) प्रेमचंद

(d) उदय शंकर भट्ट

प्रश्न.4-पागल पथिक किस विधा की रचना है

(a) कहानी

(b) नाटक

(c) गद्यगीत

(d) संस्मरण

प्रश्न.5-किशोरी लाल गोस्वामी की रचना है

(a) इंदुमती

(b) नहुष

(c) आलोक पर्व

(d) अपनी खबर

प्रश्न.6-विचार प्रवाह के लेखक हैं

(a) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(b) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(d) प्रताप नारायण मिश्र

प्रश्न.7-मैला आंचल किसका उपन्यास है

(a) वृंदावन लाल वर्मा

(b) भगवती चरण वर्मा

(c) फणीश्वर नाथ रेणु

(d) मुंशी प्रेमचंद

प्रश्न.8-प्रताप पत्रिका के संपादक हैं

(a) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(b) मुंशी प्रेमचंद

(c) गणेश शंकर विद्यार्थी

(d) बद्रीनारायण चौधरी

प्रश्न.9-हिंदी एकांकी का जनक किसे माना जाता है

(a) जयशंकर प्रसाद

(b) डॉ राजकुमार वर्मा

(c) किशोरी लाल

(d) राधा कृष्ण

प्रश्न.10-जनमेजय के नाग यज्ञ के रचनाकार हैं 

(a) हरि कृष्ण प्रेमी

(b) आचार्य चतुरसेन शास्त्री

(c) जयशंकर प्रसाद

(d) सेठ गोविंद दास

प्रश्न.11-संयोगिता स्वयंवर किसकी रचना है

(a) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(b) सदा सुखलाल

(c) विष्णु प्रभाकर

(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

प्रश्न.12-इंदुमती कहानी के लेखक हैं

(a) वृंदावन लाल वर्मा

(b) किशोरी लाल

(c) अज्ञेय 

(d) प्रेमचंद

प्रश्न.13-स्कंदगुप्त नाटक के लेखक हैं

(a) लक्ष्मी नारायण मिश्र

(b) जयशंकर प्रसाद

(c) हरिश्चंद्र

(d) प्रताप नारायण मिश्र

प्रश्न.14-मृगनयनी उपन्यास के लेखक हैं

(a) भगवती चरण वर्मा

(b) वृंदावन लाल वर्मा

(c) अमृत राय

(d) जैनेंद्र कुमार

प्रश्न.15-कुटज निबंध संग्रह लेखक हैं

(a) रामचंद्र शुक्ल

(b) बालकृष्ण भट्ट

(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(d) राजा लक्ष्मण सिंह

प्रश्न.16-सरदार पूर्ण सिंह किस युग के लेखक हैं

(a) भारतेंदु युग

(b) द्विवेदी युग

(c) छायावादी युग

(d) प्रगतिवादी युग

प्रश्न.17-आनंद कदंबिनी के संपादक थे

(a) हरिश्चंद्र

(b) बालकृष्ण भट्ट

(c) प्रताप नारायण मिश्रा

(d) प्रेमघन

प्रश्न.18-हिंदी का प्रथम उपन्यास है

(a) सेवा सदन

(b) परीक्षा गुरु

(c) कंकाल

(d) अलका

प्रश्न.19-दीप जले शंख बजे विधा है 

(a) रेखाचित्र

(b) ललित निबंध

(c) यात्रा वृतांत

(d) संस्मरण

प्रश्न.20-डॉ वासुदेव शरण अग्रवाल का निबंध संग्रह

(a) माता भूमि

(b) शेष स्मृतियां

(c) विचार प्रवाह

(d) रसमीमांसा

प्रश्न.21-हिंदी प्रदीप के संपादक हैं

(a) प्रताप नारायण मिश्र

(b) बालकृष्ण भट्ट

(c) ठाकुर जगमोहन सिंह

(d) राधाचरण गोस्वामी

प्रश्न.22-आलोचनात्मक कृति कालिदास की ललित्य योजना के लेखक हैं

(a) हरिशंकर परसाई

(b) मोहन राकेश

(c) हजारी प्रसाद

(d) सुदर्शन

 

प्रश्न.23-क्या भूलूं की याद करूं किस विधा की रचना है

(a) आत्मकथा

(b) जीवनी

(c) संस्मरण

(d) रिपोर्ताज

 

प्रश्न.24-निम्नलिखित में से किस उपन्यास की रचना हरिशंकर परसाई द्वारा की गई है

(a) पुनर्नवा

(b) निर्मला

(c) रानी नागफनी की कहानी

(d) सुखदा

 

प्रश्न.25-कला और संस्कृति के लेखक हैं

(a) वासुदेव शरण अग्रवाल

(b) डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

(c) विष्णु प्रभाकर

(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

 

प्रश्न.26-निम्नलिखित में से कन्हैया लाल मिश्र प्रभाकर की रचनाएं।

(a) उरुज्योति

(b) अग्नि की उड़ान

(c) महके आंगन चहके द्वारा

(d) मेरे विचार

 

प्रश्न.27-बाल भट्ट की आत्मकथा किस विधा की रचना है

(a) निबंध

(b) उपन्यास

(c) रेखा

(d) आत्मकथा

 

प्रश्न.28-निम्न में से हरिशंकर परसाई का निबंध संग्रह है

(a) विचार प्रवाह

(b) प्रस्तुत प्रश्न

(c) पृथ्वी पुत्र

(d) तब की बात और थी

 

प्रश्न.29-भाषा और आधुनिकता के लेखक हैं

(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(b) डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम

(c) वासुदेव शरण अग्रवाल

(d) प्रो.जी. सुंदर रेड्डी

 

प्रश्न.30-भारत की एकता के लेखक हैं

(a) हरिशंकर परसाई

(b) वासुदेव शरण अग्रवाल

(c) प्रो.जी. सुंदर रेड्डी

(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

 

प्रश्न.31-मेरे पिताजी संस्मरण के लेखक हैं

(a) कन्हैयालाल मिश्र

(b) प्रो.जी. सुंदर रेड्डी

(c) हरिशंकर परसाई

(d) ए.पी.जे अब्दुल कलाम

 

प्रश्न.32-डॉ हजारी प्रसाद द्वारा लिखित साहित्य सहचर किस विधा की रचना है

(a) निबंध

(b) आलोचना

(c) उपन्यास

(d) संस्मरण

 

प्रश्न.33-जैसे उनके दिन फिरे निम्न में से किसका कहानी संग्रह है

(a) फणीश्वर नाथ रेणु

(b) जैनेंद्र कुमार

(c) अमरकांत

(d) हरिशंकर परसाई

 

प्रश्न.34-निम्न में से कौन प्रो.जी सुंदर रेड्डी की रचना नहीं है

(a) साहित्य और समाज

(b) मेरे विचार

(c) भारत की एकता

(d) शोध और दिशा

 

प्रश्न.35-सौ अजान एक सुजान के लेखक हैं

(a) हरिश्चंद्र

(b) प्रताप नारायण मिश्र

(c) श्यामसुंदर दास

(d) बालकृष्ण भट्ट

 

प्रश्न.36-पांडे बेचन शर्मा उग्र की कृति अपनी खबर किस विधा की रचना है?

(a) संस्मरण

(b) आत्मकथा 

(c) जीवनी 

(d) रेखा चित्र

 

प्रश्न.37-कवि वचन सुधा के संपादक थे

(a) बालकृष्ण भट्ट

(b) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(c) प्रताप नारायण

(d) प्रेमघन

 

प्रश्न.38-सरदार पूर्ण सिंह किस युग के लेखक हैं

(a) भारतेंदु युग

(b) द्विवेदी युग

(c) छायावाद

(d) प्रगतिवाद युग

 

प्रश्न.39-आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की रचनाएं

(a) चिंतामणि

(b) पंच परमेश्वर

(c) कुटज

(d) चंद्रकांता

 

प्रश्न.40-क्या भूलूं क्या याद करूं आत्मकथा है

(a) सुमित्रानंदन पंत

(b) राजेंद्र प्रसाद

(c) हरिवंश राय बच्चन

(d)अज्ञेय

प्रश्न.41-विषष्य विषमोषधम् की गद्य विधा है

(a) कहानी

(b) नाटक

(c) उपन्यास

(d) निबंध

 

प्रश्न.42-और यावर रहेगा याद के लेखक हैं

(a) यशपाल

(b) मुक्तिबोध

(c)अज्ञेय

(d) नागेंद्र

 

प्रश्न.43-निम्न में से हजारी प्रसाद द्विवेदी का निबंध संग्रह है

(a) हिंदी साहित्य की भूमिका

(b) आलोक पर्व

(c) साहित्य सहचर

(d) साहित्य का मार्ग

 

प्रश्न.44-निम्न में से डायरी विधा के लेखक हैं

(a) सरदार पूर्ण सिंह

(b) सदल मिश्र

(c) शमशेर बहादुर

(d) राहुल सांकृत्यायन

 

प्रश्न.45-कल्पलता के लेखक हैं

(a) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(b) प्रो.जी. सुंदर रेड्डी

(c) वासुदेव शरण अग्रवाल

(d) प्रेमचंद

 

प्रश्न.46-हरिशंकर परसाई की जैसे उनके दिन फ्री किस विधा की रचना है

(a) उपन्यास

(b) कहानी

(c) निबंध

(d) नाटक

 

प्रश्न.47-मेरी असफलताएं किस विधा की रचना है

(a) डायरी

(b) आत्मकथा

(c) जिवनी

(d) संस्मरण

 

प्रश्न.48-द्विवेदी युग के लेखक हैं

(a) सदल मिश्र

(b) मोहन राकेश

(c) सरदार पूर्ण सिंह

(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

 

प्रश्न.49-बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन द्वारा संपादित पत्रिका है

(a) आनंद कदंबिनी

(b) दिनमान

(c) साप्ताहिक हिंदुस्तान

(d) आजकल

 

प्रश्न.50-ध्रुवस्वामिनी नाटक के लेखक हैं

(a) राजकुमार वर्मा

(b) जयशंकर प्रसाद

(c) बालकृष्ण भट्ट 

(d) महावीर प्रसाद द्विवेदी

 

प्रश्न.51-अशोक के फूल निबंध के लेखक हैं

(a) रामचंद्र शुक्ल

(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(c) विद्यानिवास मिश्र

(d) रामविलास शर्मा

 

प्रश्न.52-प्रेमचंद की कहानी का नाम है

(a) कफन

(b) गुंडा

(c) रोज

(d) के की दावत

 

प्रश्न.53-विद्यानिवास मिश्र निबंधकार हैं

(a) ललित निबंध के

(b) विचारात्मक निबंध के

(c) मनोवैज्ञानिक निबंध

(d) भावनात्मक निबंध

 

प्रश्न.54-वासुदेव शरण अग्रवाल द्वारा लिखित कृति है

(a) पुनर्नवा

(b) पृथ्वी पुत्र 

(c) आलोक पर्व

(d) धरती के फूल

 

प्रश्न.55-प्रो.जी. सुन्दर रेड्डी लेखक हैं

(a) सदाचार की ताबीज

(b) साहित्य का श्रेय और प्रेय

(c) मेरे विचार

(d) मंथन

 

प्रश्न.56-यशपाल कृत ‘सिंहावलोकन’ रचना की विधा है 

(a) आत्मकथा

(b) रेखाचित्र

(c) संस्मरण

(d) कहानी

 

प्रश्न.57-निराला की साहित्य साधना के लेखक हैं

(a) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(b) महादेवी वर्मा

(c) कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर

(d) रामविलास शर्मा

 

प्रश्न.58-आलोचनात्मक कृति साहित्य सहचर के लेखक हैं

(a) रामचंद्र शुक्ल

(b) श्यामसुंदर दास

(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(d) हरिशंकर परसाई

 

प्रश्न.59-पंडित प्रताप नारायण मिश्र द्वारा संपादित पत्रिका है

(a) आनंद कदंबिनी

(b) हिंदी प्रदीप

(c) ब्राह्मण

(d) दिनमान

 

प्रश्न.60-रामचंद्र शुक्ल की रचना है

(a) साहित्य लोचन

(b) साहित्य सहचर

(c) त्रिवेणी

(d) आलोचक की आस्था

 

प्रश्न.61-कर्मभूमि किस विधा की रचना है

(a) उपन्यास

(b) निबंध

(c) कहानी

(d) आलोचना

 

प्रश्न.62-भाग्य और पुरुषार्थ के लेखक हैं

(a) जैनेंद्र कुमार

(b) श्यामसुंदर दास

(c) गुलाब राय

(d) विद्यानिवास मिश्र

 

प्रश्न.63-महावीर प्रसाद द्विवेदी द्वारा संपादित पत्रिका है

(a) कविवचन सुधा

(b) उचित वक्त

(c) भारत मित्र

(d) सरस्वती

 

प्रश्न.64-खड़ी बोली की प्रथम गद्य रचना किसे माना जाता है

(a) चंद छंद वरनन की महिमा

(b) कामायनी

(c) प्रिय प्रवास

(d) रामचरितमानस

 

प्रश्न.65-बाबू गुलाब राय की आत्मकथा है

(a) कुछ आप बीती कुछ जग बीती

(b) मेरा जीवन प्रवाह

(c) मेरी असफलताएं 

(d) अपनी खबर

 

प्रश्न.66-अतीत के चलचित्र किस विधा की रचना है

(a) जिवनी

(b) संस्मरण

(c) निबंध

(d) कहानी

 

प्रश्न.67-जीवन और दर्शन के रचनाकार हैं 

(a) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(b) राय कृष्ण दास

(c) संपूर्णानंद

(d) रामवृक्ष बेनीपुरी

 

प्रश्न.68-राष्ट्र का स्वरूप निबंध के लेखक हैं

(a) वासुदेव शरण अग्रवाल

(b) रामचंद्र शुक्ल

(c) पंडित दीनदयाल उपाध्याय

(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

 

प्रश्न.69-भाषा और आधुनिकता के लेखक हैं

(a) वासुदेव शरण अग्रवाल

(b) ए.पी.जे अब्दुल कलाम

(c) प्रो.जी सुंदर रेड्डी

(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

 

प्रश्न.70-ध्रुव यात्रा कहानी के लेखक हैं

(a) अमरकांत

(b) मुंशी प्रेमचंद

(c) यशपाल

(d) जैनेंद्र कुमार

 

प्रश्न.71-साहित्य सहचर के लेखक हैं

(a) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(c) बाबू गुलाब राय

(d) महादेवी वर्मा

 

प्रश्न.72-निम्नलिखित में से हजारी प्रसाद द्विवेदी की रचना नहीं है

(a) हिंदी साहित्य की भूमिका

(b) विचार और वितर्क 

(c) बिल्लेसुर बकरिहा

(d) साहित्य का मर्म

 

प्रश्न.73-निम्नलिखित में प्रो.जी सुंदर रेड्डी की रचना है

(a) मेरे विचार

(b) सूरज का सातवां घोड़ा

(c) आलवाल

(d) मैने सिल पहुंचाई

 

प्रश्न.74-अग्नि के उड़ान पुस्तक के रचनाकार है

(a) अज्ञेय

(b) पंडित दीनदयाल उपाध्याय

(c) धर्मवीर भारती

(d) ए.पी.जे अब्दुल कलाम

 

प्रश्न.75-फणीश्वर नाथ रेणु की कृति ठूमरी किस विधा पर आधारित है

(a) यात्रा संस्मरण

(b) उपन्यास

(c) कहानी

(d) रिपोर्ताज 

 

प्रश्न.76-डिप्टी कलेक्ट्री के लेखक हैं

(a) वासुदेव शरण अग्रवाल

(b) अमरकांत

(c)प्रो.जी. सुंदर रेड्डी

(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

 

प्रश्न.77-निम्नलिखित में से प्रो.जी सुंदर रेड्डी की रचनाएं

(a) मेरे विचार

(b) साहित्य और समाज

(c) लैंग्वेज प्रॉब्लम इन इंडिया

(d) धरती के फूल

 

प्रश्न.78-‘आरोहरण प्रमुख स्वामी जी के साथ मेरा आध्यात्मिक सफर’ इस पुस्तक के लेखक हैं

(a) वासुदेव शरण अग्रवाल

(b) ए.पी.जे अब्दुल कलाम

(c) जैनेंद्र कुमार

(d) अज्ञेय 

 

प्रश्न.79-नासिकेतोपाख्यान के लेखक हैं

(a) लल्लू लाल

(b) सदा सुखलाल

(c) सदल मिश्र

(d) इंशा अल्ला खान

 

प्रश्न.80-बालमुकुंद गुप्त किस युग के लेखक थे

(a) भारतेंदु युग

(b) द्विवेदी युग

(c) छायावादी युग

(d) प्रतिवादी युग 

 

प्रश्न.81-श्यामसुंदर दास की शैली है

(a) व्यास

(b) समास

(c) भावात्मक

(d) व्यंग्यात्मक

 

प्रश्न.82-किसके गद्य में करुण संवेदना की प्रधानता है

(a) माखनलाल चतुर्वेदी के

(b) पांडे बेचन शर्मा उग्र के

(c) जयशंकर प्रसाद के

(d) महादेवी वर्मा के

 

प्रश्न.83-निबंध प्रौढतम स्तर तक पहुंचा

(a) द्विवेदी युग में

(b) शुक्ल युग में

(c) शुक्लोत्तर युग में

(d) प्रयोगवादी युग में

 

प्रश्न.84-श्रृंगार रस मंडन के रचनाकार हैं 

(a) गोस्वामी विट्ठलनाथ

(b) लल्लू लाल

(c) गोकुलनाथ

(d) नाभादास

 

प्रश्न.85-नीड के निर्माण फिर के लेखक हैं

(a) श्यामसुंदर दास

(b) वियोगी हरि

(c) राहुल सांकृत्यायन 

(d) हरिवंशराय बच्चन 

 

प्रश्न.86-डा. श्यामसुंदर दास द्वारा लिखित मेरी कहानी हिन्दी गद्य की कौन-सी विधा है 

(a) आत्मकथा 

(b) जीवनी

(c) संस्मरण 

(d) कहानी 

 

प्रश्न.87-आखिरी चट्टान की रचना विधा है 

(a) संस्मरण 

(b) यात्रावृत्तांत 

(c) उपन्यास 

(d) कहान

 

प्रश्न.88-आलोचना साहित्य से सम्बन्धित कृति है 

(a) विचार प्रवाह 

(b) हिन्दी साहित्य का आदिकाल 

(c) साहित्य सहचर

(d) सन्देश रासक

 

प्रश्न.89-पाणिनिकालीन भारत प्रबंध है

(a) वासुदेव शरण अग्रवाल

(b) मोहन राकेश

(c) प्रो.जी. सुंदर रेड्डी

(d) हरिशंकर परसाई

 

प्रश्न.90-वसुधा नामक पत्रिका का संपादन प्रकाशन किया था

(a) कन्हैया लाल मिश्र प्रभाकर

(b) हरिशंकर परसाई

(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(d) जैनेंद्र कुमार

 

प्रश्न.91-दीप जले शंख बजे के लेखक हैं

(a) प्रो.जी. सुंदर रेड्डी

(b) अज्ञेय

(c) अमृत राय

(d) कन्हैया लाल मिश्र प्रभाकर

 

प्रश्न.92-प्रेमसागर के रचनाकार हैं

(a) राधा कृष्ण दास

(b) सदा सुखलाल

(c) रामप्रसाद निरंजनी

(d) लल्लू लाल

 

प्रश्न.93-प्रेमचंद का उपन्यास है

(a) तितली

(b) कंकाल

(c) गोदाम

(d) त्यागपत्र

 

प्रश्न.94-पैरों में पंख बांधकर कृति की विधा है 

(a) आत्मकथा

(b) जीवनी

(c) यात्रा वृत्त

(d) उपन्यास

 

प्रश्न.95-कल्पलता निबंध संग्रह के लेखक हैं

(a) रामचंद्र शुक्ल

(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(c) गुलाब राय

(d) वासुदेव शरण अग्रवाल

 

प्रश्न.96-भूले बिसरे चेहरे रेखाचित्र के रचयिता है

(a) कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर

(b) अमृत राय

(c) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(d) राजेंद्र यादव

 

प्रश्न.97-निम्नलिखित में से किस निबंध संग्रह की रचना हरिशंकर परसाई द्वारा की गई है

(a) पगडंडियों का जमाना

(b) क्षण बोले कण मुस्काए

(c) चिंतामणि

(d) बाजे पायलिया के घुंघरू

 

प्रश्न.98-निंदा रस रचना है

(a) मोहन राकेश

(b) श्यामसुंदर दास

(c) हरिशंकर परसाई

(d) भारतेंदु हरिश्चंद्र

 

प्रश्न.99-शेखर एक जीवनी के लेखक हैं

(a) भीष्म साहनी

(b) जयशंकर प्रसाद

(c) अज्ञेय 

(d) प्रेमचंद

 

प्रश्न.100-रॉबर्ट नर्सिंग होम में रचना विधा की दृष्टि से है 

(a) कहानी

(b) यात्रा वृतांत

(c) उपन्यास

(d) रिपोर्ताज

 

नोट – यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर त्रुटि पूर्ण नजर आता है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर बता सकते हैं। जिससे कि हम इसे और बेहतर बना सकें।

 

मुझे आशा है कि मेरे द्वारा उपलब्ध कराए गए यह सभी प्रश्न पत्र आपके बोर्ड एग्जाम के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होगा।

Leave a Comment