Anekarthi shabd-(अनेकार्थी शब्द) Hindi Grammar :
दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ‘अनेकार्थी शब्द क्या होते हैं?’ और अनेकार्थी शब्द से कितने प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षा या बोर्ड परीक्षा में पूछे जाते हैं।
जैसे कि आप लोग पहले से भी अपने सीनियर लोगों से सुने होंगे की Anekarthi shabd Hindi Grammar से बोर्ड परीक्षा में दो शब्दों के 2-2 अर्थ लिखने होते हैं अथवा एक बहुविकल्पीय प्रश्न पूछा जाता है और साथी प्रतियोगिता परीक्षा में में भी इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जा रहे हैं।
अतः यह पोस्ट आप लोग के लिए लाभप्रद साबित हो सकती है। यदि आप Anekarthi shabd Hindi grammar के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर देखिएगा।
अनेकार्थी शब्द से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है जिसे आप देख सकते हैं-
अनेकार्थी शब्द क्या होते हैं?
जब एक शब्द के अनेक अर्थ होते हैं तो उन्हें अनेकार्थी या पर्यायवाची शब्द कहा जाता है। यद्यपि शब्द के अनेक अर्थ होते हैं किंतु एक प्रसंग में उनका एक ही अर्थ होता है।
“अनेकार्थी का अर्थ है – एक से अधिक अर्थ देने वाला।”
यहाँ कुछ प्रमुख अनेकार्थी शब्द दिया जा रहा है।
( ‘अ’, ‘आ’ से संबंधित अनेकार्थी शब्द)
अम्बर – वस्त्र, आकाश।
अलि – भौंरा, सखी, बिच्छू।
अर्क – सूर्य, मदार।
अक्षत – चावल का दाना, अखण्ड।
अपवाद – कलंक, जो नियम के विरुद्ध हो।
अतिथि- मेहमान, साधु, यात्री, अपरिचित व्यक्ति।
अरुण – लाल, सूर्य
आपत्ति- विपत्ति,एतराज
अपेक्षा- इच्छा, आवश्यकता, आशा
आराम- बाग, विश्राम
अंक- भाग्य, गिनती के अंक
अनंत- आकाश, ईश्वर, विष्णु, अंतहीन
अर्थ- मतलब, कारण, लिए, भाव, हेतु
आम- आम का फल, सर्वसाधारण, रंज, मामूली, सामान्य
अन्तर- शेष, दूरी, हृदय, भेद
अधर- धरती (आकाश के बीच का स्थान), पाताल, नीचा, होंठ।
अंकुर- कोंपल, नोंक
अंकुश- रोक, हाथी को वश में करने का लोहे का छोटा अस्त्र
अंजन- काजल, रात, माया, लेप
अंश- हिस्सा, कोण का अंश, किरण
अंत- मरण, अवसान, सीमा
अनन्त- आकाश, अन्तहीन, विष्णु
अच्युत- कृष्ण, स्थिर, अविनाशी
अपर- दूसरा, इतर, पंखहीन
अपंग- अपाहिज, तिलक, नेत्रों के कोने
अग्र- पहाड़, वृक्ष, अचल
अग्र- मुख्य, आगे, नोंक, शिखर
अमृत- सुधा, जल, अमर, सुन्दर
अन्तर- मध्य, ह्रदय, व्यवधान, भेद
अज- ब्रह्मा, बकरा, दशरथ का पिता
अक्ष- आँख, धुरी, आत्मा, पहिया, पासा
अक्षर- अविनाशी, वर्ण, आत्मा, आकाश, मोक्ष
अमल- निर्मल, अभ्यास, समय, नशा
अमर- देवता, पारा, अविनाशी
अचल- स्थिर, पर्वत, दृढ़
अटक- बाधा, भ्रमणशील, उलझन
आत्मा- प्राण, अग्नि, सूर्य
आकार- स्वरूप, चेष्टा, बुलाना
आली- सखी, पंक्ति
अनल- आग, परमेश्वर, जीव, विष्णु
अभय- निर्भयता, शिव, निरापद
अभिनिवेश- आग्रह, संकल्प, अनुराग, दृढ़ निश्चय।
अशोक- मगधराज, शोकरहित, एक वृक्ष
आँख- नयन, परख, सन्तान, छिद्र
आनंद- ख़ुशी, मदिरा, शिव, एक छंद
( ‘इ’, ‘उ’ से संबंधित अनेकार्थी शब्द)
ईश्वर- परमात्मा, स्वामी, शिव
इंगित- संकेत, अभिप्राय
इन्द्र- देवराज, राजा, रात्रि
उत्तर- उत्तर दिशा, जवाब, हल
उग्र- विष, प्रचंड, महादेव
उद्योग- परिश्रम, धंधा, कारखाना
उदार- दाता, बड़ा, सरल, अनुकूल
( ‘ए’, ‘ओ’ से संबंधित अनेकार्थी शब्द)
एकांत- तत्पर, स्वस्थचित्त
ऐरावती- इरावती नदी, बिजली
ओक- पक्षी, शूद्र, मतली, घर, पनाह
औसत- बीच का, साधारण, दरमियानी
( ‘क’ से संबंधित अनेकार्थी शब्द )
कर- हाथ, टैक्स, किरण
काल- समय, मृत्यु, यमराज
कला- अंश, किसी कार्य को अच्छी तरह करने का कौशल
कर्ण- कर्ण (नाम), कान
कुशल- खैरियत, चतुर
कल- बीता हुआ दिन, आने वाला दिन, पानी देने वाली मशीन
काम- वासना, कामदेव, कार्य, पेशा, धंधा
कनक- सोना, धतूरा
कुल- वंश, सब
कृष्ण- काला, कन्हैया
कोट- परिधान, किला
कोटि- श्रेणी, करोड़, गणना
कंकण- कंगन, मंगलसूत्र, विवाह-सूत्र
कंटक- घड़ियाल, काँटा, दोष
कक्ष- कमरा, काँख, लता, रनिवास, बाजू
कर्क- केंकड़ा, आग, एक राशि, आईना
कादम्ब- कदम्ब, ईख, बाण, खट्टी मदिरा
केवल- एकमात्र, विशुद्ध ज्ञान।
कंद- शकरकन्द, बादल, मिश्री
कमल- हिरण, पंकज
कल्प- सबेरा, शराब
कसरत- व्यायाम, अधिकता
कम्बल- आँसू, ऊनी वस्त्र, गाय के गले का रास
कुरंग- हिरण, नीला, बदरंग
कुंभ- घड़ा, एक राशि
कुमार – युवक, सुग्गा, खरा सोना
केतु – ध्वज, एक ग्रह का नाम, पूच्छल तारा
कवि – रचनाकार, उल्लू, ऋषि, सूर्य
कौशिक – इंद्र, विश्वामित्र, रेशमी वस्त्र
काण्ड – घटना, अध्याय, समूह
( ‘ख’ से संबंधित अनेकार्थी शब्द)
खग- पक्षी, तारा, गन्धर्व, बाण
खर- दुष्ट, गधा, तिनका,
खल- दुष्ट, धतूरा, धरती, सूर्य, दवा कूटने का खरल
खैर- कत्था, कुशल
खंज- खंजन, लँगड़ा
( ‘ग’ से संबंधित अनेकार्थी शब्द)
गण- समूह, मनुष्य, शिव के गण, छन्द में गिनती के पद
गुरु- शिक्षक, ग्रहविशेष, श्रेष्ठ
गो- बाण, आँख, वज्र, गाय, स्वर्ग, पृथ्वी, सरस्वती
गुण- कौशल, शील, रस्सी, स्वभाव, लाभ, विशेषता
गति- पाल, हालत, चाल, दशा, मोक्ष
ग्रहण- लेना, चन्द्र, सूर्यग्रहण
गोविंद- कृष्ण, गोष्ठी का स्वामी।
गोत्र- वंश, वज्र, पहाड़, नाम।
गिरा- सरस्वती, गिरना, वाणी।
गौर- गोरा, विचार।
(‘घ’ से संबंधित अनेकार्थी शब्द )
घन- बादल, अधिक, घना, गणित का घन
घट- घड़ा, देह, ह्रदय, किनारा।
घाट- नावादि से उतरने-चढ़ने का स्थान, तरफ
घृणा- घिन, बादल।
( ‘च’, ‘छ’ से संबंधित अनेकार्थी शब्द )
चरण- पग, पंक्ति, पद्य का भाग
चंचला- लक्ष्मी, स्त्री, बिजली
चोटी- शिखर, सिर, वेणी
चन्द्र- शशि, कपूर, सोना, सुन्दर
चाँद- चन्द्रमा, सिर
चारा- पशुखाद्य, उपाय
चक्र- पहिया, चाक, भँवर, समूह, बवंडर
छन्द- इच्छा, पद, वृत्त
( ‘ज’, ‘ठ’ से संबंधित अनेकार्थी शब्द )
जलज- कमल, मोती, जोंक, चन्द्रमा
जीवन- जल, प्राण, जीविका, जीवित
जलधर- बादल, समुद्र
जड़- मूल, मूर्ख
जंग- युद्ध, लोहे में लगी कार्बनपरत
जयन्त- इन्द्रपुत्र, शिव, चाँद, एक ताल
जरा- बुढ़ापा, थोड़ा
ज्येष्ठ (जेठ)- पति का बड़ा भाई, बड़ा, हिन्दी महीना
ठाट- श्रृंगार, आडंबर
ठाकुर- देवता, हजाम, क्षत्रिय
( ‘त’, ‘थ’ से संबंधित अनेकार्थी शब्द )
तीर– बाण, किनारा, तट
तारा– आँख की पुतली, नक्षत्र, तारक, प्यारा
तंत्र- दवा, उपासना, पद्धति, सूत, कपड़ा
तत्त्व- मूल, वस्त्र, ब्रह्मा, पदार्थ।
ताल– लय, एक वृक्ष, झील, हड़ताल
तात– पूज्य, प्यारा, मित्र, पिता, तप्त
तीर्थ– देवस्थान, शास्त्र, गुरु
थान– स्थान, अदद, पशुओं के बाँधने की जगह।
( ‘द’ से संबंधित अनेकार्थी शब्द)
दल– समूह, सेना, पत्ता, पत्र
दंड- सज़ा, आक्रमण
द्रव्य- वस्तु, धन।
द्विज- पक्षी, दाँत, ब्राह्मण, गणेश।
द्वीप- टापू, आश्रम, हाथी, अवलम्ब।
द्रोण- द्रोणाचार्य, डोंगी, कौआ।
दर्शन- मुलाकात, एक शास्त्र, स्वप्न, तत्त्वज्ञान।
दिनेश- उक्ति, भिक्षा, सूर्य, आदेश।
और भी महत्वपूर्ण अनेकार्थी शब्द देखने के लिए भाग- 2 अनेकार्थी शब्द का देखें।