Class 12 Physics Important Questions in Hindi, 12th Electric Charges and Fields Important Questions

Share This Post

Class 12 Physics Important Questions in Hindi, 12th Electric Charges and Fields Important Questions : 

Class 12 Physics Important Questions in Hindi, दोस्तों क्या आप विद्युत क्षेत्र एवं आवेश चैप्टर के महत्वपूर्ण प्रश्न खोज रहे हैं? या कक्षा-12वी भौतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न चाहिए? यदि हां तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

दोस्तों इस प्रकार के अक्सर प्रश्न हमारे मन में उठते रहते हैं कि हमें कोई बोर्ड परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न बता दे ताकि हमें ज्यादा मेहनत ना करना पड़े और कम समय में हम अच्छे मेहनत कर कर अच्छा नंबर प्राप्त कर सकें। 

आप में से भी अधिकांश छात्र ऐसे छात्रों को देखें जरूर होंगे जो आपसे अक्सर या पूछते हैं कि भाई मुझे यह महत्वपूर्ण प्रश्न बता दो ताकि मैं उतना ही पढ़कर परीक्षा दे सकूं और अच्छा नंबर प्राप्त कर सकूं। इन्हीं सब बातों को देखते हुए आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ Class 12 Physics Important Questions in Hindi, अध्याय का सभी महत्वपूर्ण प्रश्न साझा करने वाले हैं। जो की निम्नलिखित दिया गया है।

Class 12 Physics Important Questions in Hindi, 12th Electric Charges and Fields Important Questions

 

Chapter-1 

विद्युत आवेश तथा क्षेत्र

इस चैप्टर से बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण प्रश्न को यहां पर रखा गया है। इस प्रश्न पत्र में लिखित प्रश्नों को अलग तथा आंकिक प्रश्नों को अलग रखा गया और ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को यहां पर हम रखने का प्रयास किए हैं ताकि आपका ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस हो सके और आप बोर्ड परीक्षा देने योग्य बन सके। 

लिखित प्रश्न

अति लघु उत्तरीय प्रश्न _____

प्रश्न.1- विद्युत बल संबंधी कूलाम का नियम क्या है?

प्रश्न.2-आवेश के मध्य लगने वाले विद्युत बल की सहायता से विद्युतशीलता का विमीय समीकरण निकालिए।

प्रश्न.3-विशिष्ट आवेश से आप क्या समझते हैं?

प्रश्न.4-विद्युत फ्लक्स की परिभाषा तथा मात्रक लिखिए।

प्रश्न.5-स्थित विद्युतकी में गाऊस की प्रमेय लिखिए

प्रश्न.6- वैद्युत द्विध्रुव क्या है?

लघु उत्तरीय प्रश्न____________

प्रश्न.1- विद्युत बल रेखाएं एक सतत वक्र है। यह बल रेखाएं या का एक विखंडित नहीं हो सकती है क्यों?

प्रश्न.2-विद्युत फ्लक्स की परिभाषा तथा मात्रक लिखिए। ऋणात्मक विद्युत फ्लक्स का क्या अर्थ है?

प्रश्न.3-कूलाम के नियम की व्याख्या कीजिए।

प्रश्न.4-विद्युत क्षेत्र की तीव्रता की परिभाषा, मात्रक तथा बिमा लिखिए।

प्रश्न.5- एक समान विद्युत क्षेत्र में स्थित विद्युत द्विध्रुव पर लगने वाला बल युग्म के आघूर्ण के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए तथा इसके आधार पर वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण की परिभाषा दीजिए।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न________

प्रश्न.1- वैद्युत द्विध्रुव की अच्छी दिशा में अत्याधिक दूरी पर स्थित बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक प्राप्त कीजिए।

प्रश्न.2- वैद्युत द्विध्रुव के कारण निरक्षीय स्थिति में किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक प्राप्त कीजिए।

प्रश्न.3-रेखीय आवेश घनत्व से क्या तात्पर्य है? गौस की परिमेय से एक समान आवेशित लंबे तार के निकट विद्युत क्षेत्र की तीव्रता के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए।

प्रश्न.4-स्थिर विद्युतकी में गैस का परिमेय लिखिए। इस प्रमेय के उपयोग कर एक समान आवेश वाली अनंत अचालक आवेशित चादर के कारण किसी निकट बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का सूत्र व्युत्पन्न कीजिए।

प्रश्न.5-विद्युत फ्लक्स को परिभाषित कीजिए। सिद्ध कीजिए किसी बंद पृष्ठ से निर्गत संपूर्ण विद्युत फ्लक्स Φe सतह द्वारा आबद्ध संपूर्ण आवेश q का 1/ε₀ गुना होता है। 

प्रश्न.6- गैस की परिमेय की सहायता से दो बिंदु आवेश के बीच कार्य करने वाले बाल के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए। 

 

आंकिक प्रश्न

अति लघु उत्तरीय प्रश्न____

प्रश्न.1- एक अल्फा कण 15 x 10⁴ न्यूटन प्रति कुलम विद्युत क्षेत्र में स्थित है। उसे पर लगने वाले बाल की गणना कीजिए।

उत्तर- F = 4.8 x 10⁻¹⁴ N

प्रश्न.2- एक चालक पर 2.4 x10⁻¹⁸ C धनात्मक आवेश है। बताइए इस चालक पर कितने इलेक्ट्रॉनों की कमी या अधिकता है?

उत्तर – 15 इलेक्ट्रॉनों की कमी है क्योंकि धन आवेश है।

प्रश्न.3- एक आवेशित चालक पर 4000 इलेक्ट्रॉन बाहुल्य में है। चालक पर आवेश की मात्रा तथा प्रकृति बताइए।

उत्तर- 6.4 x 10⁻¹⁶ C, ऋण 

प्रश्न.4-एक अल्फा कण 15 x 10⁴ न्यूटन प्रति कुलम के विद्युत क्षेत्र में स्थित है उसे पर लगे बाल की गणना कीजिए।

उत्तर-4.8 x 10⁴

प्रश्न.5- 5 x 10⁻⁴ कुलम आवेश पर 2.25 न्यूटन का बल कार्य करता है उसे बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात कीजिए।

उत्तर- 4.5 x 10³ N/C

लघु उत्तरीय प्रश्न______

प्रश्न.1- एक विद्युत द्विध्रुव 1.0 x 10⁻⁶ कुलाम परिमाण तथा विपरीत प्रकृति के दो विद्युत आवेशों से बना है। इन आवेशों के बीच की दूरी 2 सेमी है। इस विद्युत द्विध्रुव को 1.0 x 10⁵ न्यूटन/कुलाम के एक समान विद्युत क्षेत्र में रखा गया है। द्विध्रुव अधिकतम बल आघूर्ण का मान निकालिए।

2.0 x 10⁻³ न्यूटन⁻मीटर

प्रश्न.2-एक विद्युत द्विध्रुव 10⁵ न्यूटन/कुलाम के विद्युत क्षेत्र में 30 अंश के को पर रखा है और उसे पर 6 x 10⁻²⁴ न्यूटन⁻मीटर का बल आघूर्ण लग रहा है। वैद्युत द्विध्रुव के आघूर्ण की गणना कीजिए

Ans – 1.2 x 10⁻²⁸ कुलाम-मीटर

प्रश्न.3- 4500 फ्लक्स रेखाएं किसी निश्चित आयतन के क्षेत्र के भीतर जा रही है। तथा 2500 फ्लक्स दिखाएं उसे क्षेत्र से बाहर निकल रही है। उसे क्षेत्र के भीतर कितना आवेश है?

Ans. -1.77 x 10⁻⁸ C

प्रश्न.4- 2 माइक्रो कुलम का आवेश 0.2 मीटर भुजा के एक घन के केंद्र पर स्थित है। घन के पृष्ठ से निर्गत कुल विद्युत फ्लक्स ज्ञात कीजिए।

Ans. 0.03766 x 10⁶ = 3.766 x 10⁴ N-m²C⁻¹

प्रश्न.5- S₁तथा S₂ दो संकेंद्रियों खोखले गोले के भीतर क्रमशः Q तथा 3Q आवेश रखे हैं। (i)  S₁ तथा S₂ सब संबंध विद्युत फ्लक्स का अनुपात ज्ञात कीजिए। (ii) यदि S₁ के भीतर 3 परावैद्युतांक का माध्यम रख दिया जाए तब S₁ से बद्ध विद्युत फ्लक्स में क्या परिवर्तन होगा।

Ans. (i) 1:4   (ii) ⅓ Φe

प्रश्न.6- दो बड़ी पतली धातु की प्लेट एक दूसरे के बहुत निकट और समांतर है। प्लेटो पर विपरीत प्रकार के आवेश के पृष्ठ घनत्व के परिणाम 17.7 x 10⁻²² Cm⁻¹ है। प्लेटो के बीच विद्युत क्षेत्र की तीव्रता क्या है?

Ans. 2 x 10⁻⁹ NC⁻¹

प्रश्न.7- एक अनंत रेखीय आवेश 2 मीटर की दूरी पर का विद्युत क्षेत्र उत्पन्न करता है। रेखीय आवेश घनत्व ज्ञात कीजिए।

Ans. 5 x 10⁻⁶ C-m⁻¹

 

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न_____

प्रश्न.1- दो बिंदु आवेश+9e व +e एक दूसरे से 16 सेमी की दूरी पर स्थित है। इनके बीच एक आवेश को कहां रखा जाए कि वह संतुलन में हो?

Ans. 12cm or 4cm

प्रश्न.2- दो धन आवेश जो की परस्पर 0.1 मीटर की दूरी पर है, एक दूसरे को 18 न्यूटन के बल से प्रतिकर्षित करते हैं। यदि दोनों आवेशों का योग 9 माइक्रो कुलाम हो तो उनके अलग-अलग मान ज्ञात कीजिए।

Ans. Q₁= 5 माइक्रो कुलाम Q₂= 4 माइक्रो कुलाम 

प्रश्न.3- किसी विद्युत द्विध्रुव की अक्ष पर रख बिंदु आवेश की दूरी को दोगुना कर दे तो उसे पर लगने वाले बाल में क्या परिवर्तन होगा?

Ans. नया बाल प्रारंभिक बाल का 1/8 गुना हो जाएगा।

प्रश्न.4- धनात्मक एक माइक्रो कुलाम तथा ऋणात्मक एक माइक्रो कुलाम के दो बिंदु आवेश एक दूसरे से दो सेमी की दूरी पर स्थित है, दोनों मिलकर एक विद्युत द्विध्रुव की रचना करते हैं। यह विद्युत द्विध्रुव 1×10⁵ वोल्ट प्रति मीटर के एक समान विद्युत क्षेत्र में स्थित है। ज्ञात कीजिए-

(i) वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण

Ans. 2×10⁻⁸ C-m

(ii) वैद्युत द्विध्रुव पर आरोपित अधिकतम बल आघूर्ण।

Ans.2.0×10⁻³ N-m

प्रश्न.5- 0.1 मीटर त्रिज्या के एक गोलीय चालक को कितना आवेश दिया जाए कि चालक के पृष्ठ पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता 900 न्यूटन प्रति कुलाम हो।

Ans. 1.0×10⁻⁹ C 

प्रश्न.6- एक अनंत लंबाई के समान रूप से आवेशित सीधे तार का रैखिक आवेश घनत्व 10×10⁻³ कूलाम प्रति मीटर है। तार से दो सेमी की दूरी पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात कीजिए।

Ans. 9×10⁹ NC⁻¹

प्रश्न.7- हाइड्रोजन क्लोराइड अणु का विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण 3.4×10⁻³⁰ कूलाम – मीटर है। अणु में H⁺ and Cl⁻ आयनो पर आवेश की मात्रा 1.6×10⁻¹⁹  कूलाम होती है। आयनो के बीच की दुरी ज्ञात कीजिए। 

Ans. 2.25×10⁻¹¹ m 

 

यदि आपको किसी भी प्रश्न में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप कमेंट कर हमसे पूछ सकते हैं। ऐसे ही और पोस्ट के लिए अपने दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें।

Leave a Comment