How to become topper any exam, Exam mein top kaise karen : परीक्षा टापर कैसे बनें?

Share This Post

How to become topper any exam, Exam mein top kaise karen : परीक्षा टापर कैसे बनें?

आजकल की प्रतियोगिता वाली युग में पढ़ाई करना और अच्छे अंको से पास होना किसी लड़ाई से कम नहीं है। कुछ विद्यार्थी इसी लड़ाई को इतना अच्छे से लड़ जाते हैं कि वह परीक्षाओं में टॉपर बन जाते हैं। जबकि वहीं कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो हमेशा यह सोचते हैं “परीक्षा टॉपर कैसे बने?” यही नहीं उनके माता-पिता को भी यह हमेशा चिंता सताती है कि मेरे बेटा/बेटी अच्छे नंबर से परीक्षा में सफल हो जाएं।

How to become topper any exam, Exam mein top kaise karen : परीक्षा टापर कैसे बनें?
परीक्षा टापर कैसे बनें?

 

Read also : 

1.सेल्फ स्टडी कैसे करें

एक विद्यार्थी के मन में हमेशा यह चलता रहता है कि वह परीक्षा में टॉपर कैसे बने? और यह एक कॉमन सी बात हो गई है। आज के समय में विद्यार्थियों का परीक्षा में टॉपर बनने का इच्छा ऐसा लगता है जैसे कि वह एक Tradition बन गया है। सभी विद्यार्थी परीक्षा में टॉप करना चाहते हैं और सभी अपना योगदान 100% ही परीक्षा में देते हैं। फिर भी, कुछ ही विद्यार्थी परीक्षा में टॉप कर पातें है और कुछ विद्यार्थी अच्छे नंबर से परीक्षा को पास कर पाते हैं। किसी ने सच ही कहा है : 

“अभ्यास में जितना अधिक पसीना बहाओगे, युद्ध में उतना ही खून कम बहेगा”

परीक्षा टापर कैसे बनें?

आजकल के प्रतियोगिता वाली युग में पढ़ाई करना और अच्छे अंको से पास होना किसी लड़ाई से कम नहीं है। बहुत ही सरल सी बात है कि अगर आपको यह लड़ाई जितनी है तो इसके लिए पहले से योजना बनाने और उसके अनुरूप ही तैयारी करने की आवश्यकता है। किसी भी परीक्षा की तैयारी करने और उसमें सफल होने के लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा। जो आपको टॉपर बनाने के लिए एक रहस्यमय में टिप्स है। जोकिंग निम्नलिखित दी गई है :

1.नियमित अध्ययन करें :

यदि आप वास्तव में सफल होना चाहते हैं तो आपको नियमित अध्ययन करना होगा। आज के अध्ययन को कल पर डालने की आदत का त्याग करना होगा। यदि आप नियमित अध्ययन की आदत डाल लेंगे तो आप परीक्षा की समय में अब अतिरिक्त दबाव महसूस नहीं करेंगे वह परीक्षा की तैयारी प्रभावपूर्ण तरीके से कर पाएंगे।

2.अध्ययन के दौरान एकाग्रता बनाए रखें :

अध्ययन के दौरान एकाग्रता का होना अत्यंत आवश्यक है यदि एकाग्रता नहीं होगा तो पढ़ाई करते समय केवल आपका शरीर भी पढ़ाई कर रहा होगा जबकि आपका ध्यान कहीं और होगा, इस प्रकार की गई पढ़ाई का कभी कोई लाभ नहीं होता है। यदि आप पढ़ाई करते समय अपनी एकाग्रता बनाए रखेंगे तो कम समय में ही अधिक अध्ययन/पढ़ाई कर पाएंगे। एकाग्रता के साथ की गई पढ़ाई को आप लंबे समय तक याद ही रख पाएंगे।

3.पढ़ाई का दैनिक टाइम-टेबल बनाएं :

नियमित रूप से पढ़ाई करने के लिए आवश्यक है कि पढ़ाई के लिए निर्धारित किए गए समय का एक टाइम टेबल बनाया जाए। उसमें सभी विषयों के लिए दिन व समय निर्धारित करें। एक सही टाइम टेबल बनाने पर ही आप हर विषय की सही रूप से समय दे पाएंगे। ध्यान रखें, केवल टाइम टेबल बना लेना ही पर्याप्त नहीं है, उसका पालन करना भी जरूरी है। टाइम टेबल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व मनोरंजन के लिए भी समय रखें।

4.छोटे-छोटे भागों में पढ़ाई करें :

किसी बड़े कार्य को करने का सबसे सरल तरीका यह होता है कि उसे छोटे-छोटे भागों में बांट कर किया जाए। उसी प्रकार पढ़ाई करने में भी बड़े-बड़े चैप्टर्स को भी छोटे-छोटे भागों में बांटकर आसान रूप से पढ़ा, समझा वह याद किया जा सकता है।

5.अपना लक्ष्य निर्धारित करें :

पढ़ाई करने से पहले लक्ष्य निर्धारित करना अति आवश्यक है, लक्ष्मी इन पढ़ाई से आप कभी भी सफलता को पूरी तरह से प्राप्त नहीं कर पाएंगे। लक्ष्य निर्धारण का अर्थ है कि किसी विषय को कितने दिन में पूरा करना है, हर हफ्ते या हर महीने में संपूर्ण सिलेबस का कितना कितना भाग पूरा करना है या संपूर्ण सिलेबस को कितने महीने में पूरा करना है, रिवीजन के लिए कितना समय रखना है आदि को ध्यान में रखकर ही पढ़ाई करें।

6.अध्ययन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त समय को जाने :

सभी विद्यार्थियों की ऊर्जा का स्तर अलग अलग होता है, कुछ लोग सुबह के समय ज्यादा ऊर्जावान महसूस करते हैं तो कुछ शाम को या कुछ रात को। कुछ विद्यार्थियों को सुबह का पड़ा हुआ ज्यादा याद रहता है कुछ को शाम या रात का पड़ा हुआ। अपने शरीर की ऊर्जा के अनुसार अपने अध्ययन के लिए समय निर्धारित करें। पढ़ाई उसी समय करे जब आपका शरीर व मस्तिष्क पूरी तरह से तैयार हो।

7.किसी से चाहता लेने में संकोच न करें :

प्रत्येक विद्यार्थी को किसी ना किसी समय मदद की आवश्यकता पड़ती है यदि आप मदद लेने में या प्रश्न पूछने में संकोच करेंगे तो आप अपनी शंका का समाधान नहीं कर पाएंगे व आपका मन पढ़ाई से हटता जाएगा। हमारे अध्यापक और माता-पिता व मित्र सदैव हमारी सहायता करने की इच्छुक रहते हैं।

याद रखें :- “ऐसा विद्यार्थी जो प्रश्न पूछता है वह कुछ समय के लिए ही मूर्ख रहता है लेकिन जो प्रश्न नहीं पूछता है, वह जिंदगी भर के लिए मूर्ख रह जाता है।”

8.पढ़ाई के बीच बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लें :

कभी भी लगातार लंबे समय तक नहीं पढ़ना चाहिए। जब भी पढ़ते पढ़ते थक आनिया बोरियत महसूस करे तो छोटा सा ब्रेक जरूर लें। आमतौर पर 1 या 1.5 घंटे से ज्यादा लगता पढ़ाई नहीं करना चाहिए। पढ़ाई के दौरान लिए गए ब्रेक में आप थोड़ी देर के लिए टीवी देख सकते हैं, अपने मित्रों से फोन पर बात कर सकते हैं या थोड़ी दूर तक टहल सकते हैं ऐसा करने से आप फ्रेश महसूस करेंगे। और पढ़ाई करने में भी आपका रुचि बना रहेगा।

9.अपने आप को स्वस्थ रखें : 

पढ़ाई पर ध्यान देने के साथ-साथ यह भी आवश्यक है कि आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि सही स्वास्थ्य होने पर ही आप सही रूप से पढ़ाई पर ध्यान दे पाएंगे अन्यथा नहीं, स्वास्थ्य सही रखने के लिए सुबह-सुबह शेयर करें वह हल्का व्यायाम करें। ऐसा करने से आप दिनभर एक्टिव रहेंगे। आप अपने भोजन का भी ध्यान रखें हुआ बाहर के जंक फूड से दूर ही रहे क्योंकि ऐसे भारी भोजन से शरीर में आलस्य उत्पन्न होता है, जो पढ़ाई में बाधक होता है।

10.अध्ययन समूह का निर्माण करें :

सामूहिक अध्ययन भी पढ़ाई का एक प्रभावशाली तरीका है, अतः आप भी अपने मित्रों के साथ अपने अध्ययन समूह को बना सकते हैं। समूह में अध्ययन करने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि आप एक दूसरे की शंकाओं को दूर करते हुए अध्ययन कर सकते हैं।परंतु ध्यान रखिए समूह में अध्ययन करते समय अपना सारा ध्यान पढ़ाई पर ही रखें अन्यथा सामूहिक अध्ययन से लाभ के अस्थान पर हानि भी अधिक होगी। कभी भी समूह में ऐसे छात्रों को सम्मिलित ना करें जो पढ़ाई के प्रति गंभीर ना हो। जैसे कि जो विद्यार्थी हमेशा मजाकीया मूड में रहता हो।

मुझे आशा है कि आप को यह 10 टिप्स पढ़ कर बहुत ही अच्छा लगा होगा और आज से ही आप इस 10 टिप्स को फॉलो करना भी प्रारंभ कर देंगे। अगर आप लोग उपयुक्त बतायें गए नियमों का पालन करते हुए पढ़ाई करते हैं तो आपको परीक्षा में टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

मेरे प्रिय विद्यार्थियों आपसे एक छोटा सा रिक्वेस्ट है कि अगर आपको यह 10 टिप्स अच्छा लगा हो तो अपने सभी फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें।

 

FAQs______________

एक विद्यार्थी के मस्तिष्क में चलने वाले कुछ क्वेश्चन यहां पर दिए हैं:

1.टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए?

उत्तर टॉपर बनने के लिए पढ़ाई घंटों की संख्या पर निर्भर नहीं करती है बल्कि यह आपकी व्यक्तिगत योग्यता, विषय वस्तु की कठिनाई और अध्ययन करने की आदत आदि पर निर्भर करता है। 

2.मैं परीक्षा में 100 अंक कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

उत्तर – किसी परीक्षा में 100 अंकों का पूर्ण स्कोर प्राप्त करना इतना आसान नहीं होता है जितना कि हम सोचते हैं, लेकिन कुछ चीजें हैं जो आपको 100 अंक प्राप्त करने में सहायता कर सकती हैं। जो निम्नलिखित दिया गया है-

  • लगातार अध्ययन करते रहें।
  • जो भी आपके पढ़ने की विषय सामग्री है उसको समझने का प्रयास करें।
  • जितना अधिक आप पढ़ते हैं उतना ही अधिक आपको अभ्यास करने की भी जरूरत है।
  • जिस भी चीज में आप कमजोर है उस कमजोरी पर जरूर ध्यान दें।
  • अपने माइंड को शांत और स्वस्थ रखें और पढ़ाई करें।
3.क्या है टॉपर्स का राज?

उत्तर – एक टॉपर्स के लिए उनका टॉप करने का राज अलग अलग हो सकता है क्योंकि एक छात्र की टॉप करने की रणनीतियां और आदतें विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे- उनके व्यक्तित्व, शैक्षणिक ताकत, कमजोरियों और व्यक्तिगत परिस्थितियों पर। लेकिन कुछ ऐसा भी चीजें हैं जो सभी विद्यार्थियों में सामान्य होती हैं, निम्नलिखित दी गई है –

  • एक टापर्स को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए जिसे वह प्राप्त कर सकता है।
  • किसी भी विषय का अध्ययन करने की अच्छी आदतें बनानी चाहिए।
  • अपने दृष्टिकोण को हमेशा सकारात्मक रखनी चाहिए।
  • जरूरत पड़ने पर अपने अच्छे दोस्तों से मदद भी लेनी चाहिए।
  • पढ़ाई करने के लिए एक अच्छा समय का प्रबंध कौशल होना चाहिए।
  • कुल मिलाकर आपको टॉपर्स बनने के लिए कड़ी मेहनत अनुशासन और सकारात्मक मानसिकता की आवश्यकता होती है।

अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमसे जरूर शेयर करें। आपके प्रश्नों का हमेशा से हमें इंतजार रहा है।

 

Leave a Comment