What is CUET? – CUET Kya Hai 

Share This Post

What is CUET? – CUET Kya Hai 

दोस्तों इस पोस्ट हम जानेंगे कि CUET Kya hai और इसके द्वारा हम अच्छे कॉलेज में कैसे एडमिशन ले सकते हैं? CUET जिसका पूरा नाम Common University Entrance Test यह किसी प्रकार का कोई कोर्स नहीं होता है। बल्कि जिन विद्यार्थियों को केंद्रीय स्तर पर किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने का सपना है तो वह विद्यार्थी CUET के द्वारा अपने मनपसंदिता यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकते हैं। 

हम सभी जान जानते हैं कि 12वीं के बाद प्रत्येक विद्यार्थी का सपना अलग-अलग होता है कुछ विद्यार्थी सामान्य कॉलेज से ही अपनी पढ़ाई कंप्लीट करने की सोचते हैं तो कुछ विद्यार्थी अच्छे कॉलेज से, उन विद्यार्थियों के लिए CUET एक महत्वपूर्ण रास्ता हो सकता है। 

क्योंकि CUET उन विद्यार्थियों के लिए ही लाया गया है जो एक अच्छे कॉलेज में जाना तो चाहते हैं लेकिन वहां तक पहुंचने की उनकी सपना सपना ही रह जाता है। परंतु अब ऐसा नहीं होगा अगर आप अच्छे कॉलेज ढूंढ रहे हैं तो CUET के तहत आप एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। 

 

What is CUET? - CUET Kya Hai 
What is CUET? – CUET Kya Hai

 

CUET के बारे में, इस पोस्ट में मैं आपको संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं जो निम्न है-

  • CUET क्या है?
  • इसके लिए शैक्षिता ( Qualification ) क्या होगी?
  • उम्र कितना होना चाहिए?
  • CUET का फॉर्म कब अप्लाई होता है
  • अच्छे संस्था/ महाविद्यालय कौन सी है ?
  • CUET में पैसा ( Fee ) कितना लगता है ?
  • पाठ्यक्रम (syllabus)  क्या होता है?
  • रिजल्ट कब तक आता है?
  • CUET में पास होने के बाद क्या होता है ?

इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे , यदि इसके संबध में कोई सवाल है तो कृपया हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं, मैं आपकी पूरी सहायता करुंगा।

 CUET क्या है?

जिन विद्यार्थियों को स्नातक (Graduation ) एवं परास्नातक (Post-graduation) में प्रवेश लेना है और वह चाहते हैं कि मैं इस देश के सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी से पढ़ूं तो विद्यार्थी CUET का परीक्षा दे सकते हैं‌ CUET एक प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम होता है जिसका पूरा नाम  Common University Entrance Test है। यह एंट्रेंस एग्जाम 2022 लागू किया गया है। 

CUET Entrance Exam हर साल कराया जाता है इस एंट्रेंस एग्जाम में लाखों बच्चे फॉर्म भरते हैं और अपने मनपसंदिता यूनिवर्सिटी से ऐडमिशन लेकर के अपना मन पसंदीदा कोर्स करते हैं। जिन विद्यार्थियों को सपना है कि मैं देश के अच्छे से अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेकर के पढू तो वह विद्यार्थी इस CUET का एग्जाम देकर के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

इसके लिए शैक्षिता ( Qualification ) क्या होगी?

अब हम जानेंगे कि CUET Form Bharne ke liye Qualification kya hota, दोस्तों यदि आप भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास कर लिए है तो आप इस फॉर्म को भरने के लिए eligible है। अब बात करते हैं कि यदि आप 12वीं में साइंस से अपना इंटरमीडिएट कंप्लीट किया लेकिन आगे की पढ़ाई आप आर्ट साइड से करना चाहते हैं तो भी आप ऐसा कर सकते हैं। 

उम्र कितना होना चाहिए ?

विद्यार्थियों का सबसे ज्यादा प्रॉब्लम उम्र में होता है कि CUET Form Apply करने के लिए उम्र कितना होना चाहिए। दोस्तों CUET परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए कोई Age Limit नहीं रखा गया है। अर्थात इस एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए आपको केवल 12 पास होना अनिवार्य है।            

CUET का फॉर्म कब अप्लाई होता है?

अब आपके मन में यह प्रश्न भी आ रहा होगा कि CUET का फॉर्म कब अप्लाई होता है? दोस्तों 2022 में CUET का फॉर्म फरवरी और मार्च के महीने में अप्लाई कराया गया था उसके मुताबिक देखा जाए तो इसका नोटिफिकेशन फरवरी और मार्च के महीने में आता है। 

आप फरवरी या मार्च के महीने में इस फॉर्म को भर सकते हैं फॉर्म भरने की प्रक्रिया लगभग 1 महीने तक चलती है। फार्म में कोई त्रुटि होती है तो इसके सुधार के लिए आपको एक बार फिर से मौका दिया जाता है।

 अगर फॉर्म आप गलत भरते हैं तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा या आने वाले समय में यदि आप किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उस यूनिवर्सिटी की नियम से वंचित हो जाएंगे और आपका एडमिशन उस यूनिवर्सिटी में नहीं हो पाएगा।

महत्वपूर्ण संस्था/ महाविद्यालय कौन सी है ?

दोस्तों यदि आप लोग CUET Form Apply करने की सोच रहे हैं तो कुछ यूनिवर्सिटिययों का नाम नीचे दिया गया है। जिन्हें आप फॉर्म भरते समय जो पसंद आए उन्हें चुने सकते हैं। इन यूनिवर्सिटी को चुनने से पहले, मैं आपको यह सलाह दूंगा कि आप इन यूनिवर्सिटिययों के बारे में पहले संपूर्ण जानकारी निकाल लें। उसके बाद ही इन यूनिवर्सिटिययों को चुनाव करें। ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार का वहां रहने में आपको प्रॉब्लम ना हो। 

  • Delhi University
  • Banaras Hindu University
  • BABASAHEB BHIMRAO AMBEDKAR UNIVERSITY
  • Central University of Haryana
  • Central University Of Jammu
  • Central University of Rajasthan
  • Central University of Kerala
  • Central University of Tamil Nadu
  • Central University Of Karnataka
  • Dr. Harisingh Gour University
  • GURU GHASIDAS VISHWAVIDYALAYA
  • Central University of Jharkhand
  • CENTRAL UNIVERSITY OF SOUTH BIHAR
  • Central University of Gujarat
  • CENTRAL UNIVERSITY OF ODISHA
  • Central University of Kashmir
  • MAHATMA GANDHI ANTARRASHTRIYA HINDI VISHWAVIDYALAYA
  • Central University of Andhra Pradesh, Anantapur
  • INDIRA GANDHI NATIONAL TRIBAL UNIVERSITY
  • National Sanskrit University
  • Mahatma Gandhi Central University
  • SHRI LAL BAHADUR SHASTRI NATIONAL SANSKRIT UNIVERSITY
  • Sikkim University
  • HEMVATI NANDAN BAHUGUNA GARHWAL UNIVERSITY
  • JAGANNATH UNIVERSITY, JAIPUR
  • North-Eastern Hill University
  • Mewar University
  • K. R. Mangalam University
  • CENTRAL UNIVERSITY OF HIMACHAL PRADESH
  • THE GANDHIGRAM RURAL
  • Madan Mohan Malviya University of Technology
  • THE ENGLISH AND FOREIGN LANGUAGES UNIVERSITY. TRIPURA UNIVERSITY.
  • Dr. B. R. Ambedkar School of Economics University, Bengaluru
  • Sardar Patel University of Police, Security and Criminal Justice
  • Dr. B. R. Ambedkar University Delhi
  • Central Tribal University of Andhra Pradesh
  • Jharkhand Raksha Shakti University
  • Rajiv Gandhi University Itanagar
  • Lucknow campus – Central Sanskrit University

CUET में पैसा ( Fee ) कितना लगता है?

CUET में पैसा ( Fee ) कितना लगता है, इसका कोई फिक्स क्राइटेरिया नहीं है। क्योंकि इसका हर साल फीस कम या ज्यादा होता रहता है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इसे Apply करने के लिए कितना पैसा लगता है तो जब CUET Form Apply करने के लिए Notification आता है उस समय ही आप देख सकते हैं। 

इसमें नियम और शर्ते अलग-अलग होती हैं आप किस विषय का चयन करते हैं इसके हिसाब से आपसे फीस लिया जाता है और Category के हिसाब से फीस को तय किया जाता है तो एक बार नोटिफिकेशन जरुर पढ़े ताकि सब कुछ क्लियर हो जाए।

पाठ्यक्रम (syllabus)  क्या होता है?

दोस्तों पाठ्यक्रम की बात करें तो CUET कोई नया सिलेबस नहीं बनाई है बल्कि आप जिस विषय से CUET Form Apply करेंगे उन्ही विषय से आपका एंट्रेंस एग्जाम में क्वेश्चन पूछे जाएंगे। अर्थात यदि CUET फॉर्म भरते समय Physics Chemistry and Math जैसे विषय भरे हैं तो इसे 12वीं के स्तर से ही एंट्रेंस एग्जाम में प्रश्न पूछे जाएंगे।

इस एंट्रेंस एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं अर्थात multiple choice question ही पूछे जाते हैं। पेपर की बात करें तो इसका पेपर Online कंप्यूटर के माध्यम से लिया जाता है।

Note : CUET एंट्रेंस एग्जाम को NTA संस्था द्वारा कराया जाता है। 

रिजल्ट कब तक आता है?

बात करें रिजल्ट की तो रिजल्ट एंट्रेंस एग्जाम देने के 1 महीने बाद वेबसाइट पर शो होना शुरू हो जाता है। इसमें आपका नॉर्मलाइजेशन स्कोर बनता है। यूनिवर्सिटी के हिसाब से जिस यूनिवर्सिटी का नॉर्मलाइजेशन स्कोर ज्यादा है। वह ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को अपने यूनिवर्सिटी में प्रवेश देगी जिस यूनिवर्सिटी का नॉर्मलाइजेशन स्कोर कम है। वह कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को अपने यूनिवर्सिटी में एडमिशन देगी।

CUET में पास होने के बाद क्या होता है ?

 इस परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को अपना मन पसंदीदा कॉलेज या यूनिवर्सिटी मिलती है। अपने मनपसंदिता यूनिवर्सिटी पाने के लिए अच्छे से अच्छे अंक लाना अति आवश्यक है ताकि आपको अपना मनपसंद यूनिवर्सिटी मिल सके और आप अच्छे से अच्छे कालेज प्राप्त कर सकें।

दोस्तों इस पोस्ट में CUET से संबंधित संपूर्ण जानकारियां आप लोगों ने देखा। यदि फिर भी आपको कहीं समझ नहीं आ रहा हो या कोई आपका प्रश्न है तो आप कमेंट कर हमसे पूछ सकते हैं। यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को जरूर सेट करें ताकि वह भी अपने मन पसंदीदा विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकें।

Leave a Comment