Use of Possessive Pronouns/Possessive Adjectives

Share This Post

Use of Possessive Pronouns/Possessive Adjectives 

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से, मैं आप लोगों को Basic English सीखने का प्रयास कर रहा हूं। बेसिक इंग्लिश सीखने का आज हमारा सातवां दिन होगा जिसमें हम देखेंगे Use of Possessive Pronouns/Possessive Adjectives in Hindi को। 

इस पोस्ट में, मैं आपको Structure, Example के द्वारा Use of Possessive Pronouns/Possessive Adjectives

 in Hindi का प्रयोग को‌ समझायेंगे। साथ ही साथ कुछ Exercise के माध्यम से भी प्रश्न दिए जाएंगे जिसे आप स्वयं करेंगे।

यदि आप सच में Basic English सीखना चाहते हैं तो मेरे द्वारा शेयर की गयी बात को ध्यान से पढ़िएगा।

Use of Possessive Pronouns/Possessive Adjectives 
Use of Possessive Pronouns/Possessive Adjectives

Use of Possessive Pronouns/Possessive Adjectives 

Possessive Pronouns / Adjectives मेरा, मेरी, हमारा, हमलोगों का, आपका, तुम्हारा, उसका, उसकी इत्यादि प्रयुक्त हिन्दी के वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद के लिए इन श्रेणी के हिन्दी तथा अंग्रेजी शब्दों की जानकारी जरूरी है।

इस सारणी को देखें

Personal Pronouns

Possessive Adjectives

Possessive Pronouns

I

My

मेरा/मेरी 

Mine

मेरा/मेरी

We

Our

हमारा 

Ours

हमलोगों का

You

Your

आपका/तुम्हारा 

Yours

आपलोगों का/ तुमलोगों का

He

His

उसका/उसकी

His

उसका/उसकी

She

Her

उसका/उसकी

Hers

उसका/उसकी

They

Their

उन सबों का

Theirs

उन सबों का

It

Its

इसका/इसकी

No Possessive Pronouns 

 

Possessive Adjective/Possessive Pronoun 

इनका प्रयोग अधिकार या संबंधा भाव व्यक्त करने के लिए होता है। अंग्रेजी वाक्यों में इनके प्रयोग के मुख्य नियम प्रकार हैं-

(a) Possessive Adjective 

इसका का प्रयोग English Sentence में सदा Noun के पहले होता है।

(b) Possessive Pronoun 

इसका का प्रयोग English Sentence के अंत में होता है।

Sentence with Possessive Adjectives

1.यह मेरा मोर है।

This is my peacock.

2.यह हमारा हाथी है।

This is our elephant.,

3.ये आपकी / तुम्हारी पुस्तकें हैं।

These are your books.

4 . यह उसकी घड़ी है।

This is his/her watch.

5.ये उनलोगों के तोते हैं।

These are their parrots

6.वह उसका मकान है। 

That is his house.

7.वे उसकी गाये हैं।

Those are her cows.

8.यह इसकी चाबी है।

This is its key.

9.वह हमरा तीतर है।

That is our partridge.

10.ये मेरी कलमें हैं।

These are my pens.

 

Sentence with Possessive Pronouns 

1.यह मोर मेरा है।

This peacock is mine.

2.यह हाथी हमारा है।

This elephant is ours.

3.ये पुस्तकें आपकी / तुम्हारी हैं।

These books are yours.

4.यह घड़ी उसकी है।

This watch is his / hers.

5.ये तोते उनलोगों के हैं।

These parrots are theirs.

6.यह मकान उसका है।

That house is his.

7.वे गायें उसकी हैं।

Those cows are hers.

No Possessive Pronoun of ‘It’

1.वह तीतर हम सबों का है।

That partridge is ours.

2.ये कलमें मेरी हैं।

These pens are mine.

Negative Sentences

Possessive Adjectives

1.यह मेरा बाघ नहीं है। 

This is not my tiger.

2.ये हमलोगों के घोड़े नहीं हैं। 

These are not our horses.

3.वे आपलोगों के कुत्ते नहीं हैं। 

Those are not your dogs.

4.यह उसका भालू नहीं है। 

This is not his bear.

5.वह उसकी हरिणी नहीं है।

That is not her doe.

 

Possessive Pronouns.

1.यह बाघ मेरा नहीं है।

This tiger is not mine.

2.ये घोड़े हमलोगों के नहीं हैं। 

These horses are not ours.

3.वे कुत्ते आपलोगों के नहीं हैं। 

Those dogs are not yours.

4.यह भालू उसका नहीं है। 

This bear is not his.

5.वह हरिणी उसकी नहीं है।

That doe is not hers.

 

Interrogative Sentences

Possessive Adjectives

1.क्या यह तुम्हारी घड़ी है?

Is this your watch?

2.क्या ये उसकी साड़ियाँ हैं?

Are these her sarees?

3.क्या यह उनलोगों का विद्यालय है?

Is this their school?

4.क्या यह मेरा मकान था? 

Was this my house ?

5.क्या यह हमलोगों का बाग था? 

Was this our garden?

Possessive Pronouns.

1.क्या यह घड़ी तुम्हारी है? 

Is this watch yours?

2.क्या ये साड़ियाँ उसकी हैं?

Are these sarees hers?

3.क्या यह विद्यालय उनलोगों का है?

Is this school theirs?

4.क्या यह मकान मेरा था ?

Was this house mine?

5.क्या यह बाग हमलोगों का था? 

Was this garden ours?

Negative Interrogative Sentences

Possessive Adjectives

1.क्या यह आपका सारस नहीं है? 

Is this not your crane ?

2.क्या वह मेरा बाज नहीं है ? 

Is that not my falcon?

3.क्या यह उसकी मोरनी नहीं थी? 

Was this not his/her peahen?

4.क्या वह उनलोगों का गाँव नहीं था? 

Was that not their village?

5.क्या वह इसकी पूँछ नहीं थी? 

Was that not its tail?

Possessive Pronouns

1.क्या यह सारस तुमलोगों का नहीं है?

Is this crane not yours.

2.क्या वह बाज मेरा नहीं है ? 

Is that falcon not mine?

3.क्या यह मोरनी उसकी नहीं थी? 

Was this peahen not his/hers.

4.क्या वह गाँव उनलोगों का नहीं था? 

Was that village not theirs?

 

Test-Yourself 

यह मेरी गाय है। वह गाय तुम्हारी है। वह विद्यालय उनलोगों का है। वह हमलोगों का शहर नहीं है। क्या यह मकान मेरा नहीं था ? ये खरहे उन सबों के नहीं हैं। यह किताब तुम्हारी है। वह किताब उसकी है। क्या यह कमीज उसकी नहीं है? 

हमलोग आपके विद्यार्थी थे। यह घड़ी उसकी है। यह उसका कबूतर है। वह नेवला मेरा है। क्या यह बुल-बुल आपका है? यह हिरामन तोता मेरा था। ये बत्तख के बच्चे हमलोगों के थे। 

Leave a Comment